आपको बता दें कि, सूबे के हरदा जिले में शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अनोखी शपथ दिलाई है। उनके द्वारा दिलाई गई ये शपथ प्रदेशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। मंत्री पटेल ने कार्यकर्ताओं को हाथ ऊठाकर विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए काम करने के लिए भोलेनाथ की शपथ दिलाई है। शपथ में मंत्री जी द्वारा कार्यकर्ताओं से इस बात की सौगंद दिलवाई गई है कि, ‘चुनाव वाले दिन एक-एक मतदाता को पोलिंग बूथ पर ले जाकर मतदाता को कमल के फूल पर बटन दबाने के लिए कहूंगा।’
यह भी पढ़ें- कर्नाटक जीत के बाद एमपी कांग्रेस का बड़ा दावा : ‘भाजपा को इतनी सीटों पर समेटकर बनाएंगे पूर्ण बहुमत की सरकार’
अनोखी शपथ हो रही वायरल
मंत्री द्वारा शपथ दिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे सियासत भी गर्मा सकती है। बता दें कि इससे पहले भोपाल की नरेला विधानसभा में मंत्री विश्वास सारंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रताओं को बूथ जिताने की शपथ दिलाई थी।